Blog

सूजी के ढोकले बनाने की आसान विधि

सूजी के ढोकले बनाने की आसान विधि

सभी कटी हुई सब्जियों, और दही को सूजी में मिलाएं, स्वादानुसार नमक डालें और पानी डालते हुए बैटर तैयार कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। मध्यम आकार के गहरे प्लेट में तेल लगा दें और अब इस बैटर को उड़ेल कर अच्छे से फैला लें। 

Read more
चॉकलेट ब्राउनी केक बनाने की आसान विधि

चॉकलेट ब्राउनी केक बनाने की आसान विधि

तेल से ब्रश करके और फिर बटर पेपर से लाइनिंग करके एक बेकिंग मोल्ड तैयार करें। प्रेशर कुकर को गरम करने के लिए रख दें, ढक्कन लगा दें लेकिन बंद न करें। संतरे का जूस गर्म करें और नट्स और ड्राई फ्रूट्स को 30 मिनट के लिए भिगो दें।

Read more
त्योहार और उत्सव होंगे तभी खास जब थाल सजे हों मावा गुझिया के साथ !

त्योहार और उत्सव होंगे तभी खास जब थाल सजे हों मावा गुझिया के साथ !

कढ़ाई गर्म कर आधे चम्मच घी डालें और क्रश्ड काजू-बादाम, नारियल पाउडर को गोल्डन होने तक भूनकर निकाल लें।

फिर मावे को क्रश कर उसी कढ़ाई में गर्म कर अच्छे से एकसार कर लें और फिर निकाल कर ठंडा करें। मावा ठंडा हो जाने पर पिसी चीनी एवं आधा चम्मच इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं और फिलिंग बना लें।

Read more
स्पेशल रवादार हलवा बनाने की विधि

स्पेशल रवादार हलवा बनाने की विधि

कढ़ाई में आधा घी डाल कर गरम करें और सूजी व बेसन को डालकर सुनहला होने तक भुनें।

सूजी भूनने पर जब खुशबू आने लगे तो इसमें 4 कप पानी और फिर चीनी डालकर चलाएं।धीमी आंच पर हलवे को पकने दें और बीच-बीच में चलाते रहें।

Read more
शिरा प्रसाद का भोग

शिरा प्रसाद का भोग

गोकुल नंदन का प्राकट्य उत्सवरोहिणी नक्षत्र का शुभ संयोग,

कान्हा को चढ़ाएं श्री नीलकमल सूजी से बने शिरा प्रसाद का भोग !!

Read more
Showing 36 to 40 of 41 (9 Pages)